सूरजगढ़ पंचायत समिति के सरपंचों ने बुधवार को सरपंच संघ ब्लॉक सूरजगढ़ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया गया है कि अतिवृष्टि से खरीफ की फसल बाजरा, मूंग, गवार, चंवला तथा कपास की फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसान अवसाद में है। किसान को परिवार चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।