मधेपुरा सदर थाना में साहूगढ़ दीवानी टोला के मोहम्मद जाहिद अपहरण कांड संख्या 848 2025 दिनांक 17 अगस्त को दर्ज मामले में 24 अगस्त को दिन के 12:00 बजे साहूगढ़ दीवानी टोला के ग्रामीणों ने पांचों के पंचनामा के आधार पर अभियुक्तों को मुक्त करने की मांग उठी है जिले के एसपी को एक आवेदन देकर बीवी दिलशान ने कहा कि निर्दोष लोगों को अपहरण केस में नाम दर्ज कराया गया है