सरदारशहर में तेजा दशमी के पावन अवसर पर म कल्याणपुरा फांटा के पास स्थित वीर तेजाजी मंदिर से द्वितीय वाहन ध्वज यात्रा तेजाजी के मुख्य धाम खरनाल के लिए रवाना हुई। यात्रा में 50 से अधिक वाहनों का काफिला शामिल हुआ। वीर तेजाजी मंदिर से डीजे की धुन के साथ रवाना हुई यात्रा बाबेल चोक, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, नागौर होते हुए 217 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए खरनाल