कलेक्टर लोकेश कुमार के आदेनुसार आज 25 अगस्त सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे खनिज विभाग की कार्यवाही में अवैध परिवहन /उत्खनन पर जांच के समय प्रतापपुरा में 1 वाहन ट्रैक्टर खनिज डस्ट का अवैध परिवहन करते पाया गया उक्त वाहन को जप्त कर चौकी नाराई की अभिरक्षा मे रखा गया एवं कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही की गई है।