डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल नें बताया की पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 3 वर्ष पहले ईट भट्टे पर काम कर रहें थे।ये चोरी की घटनाओं की योजना बनाया था कुछ दिन पूर्व घटना को दिया अंजाम और सबसे ख़ास बात ये रहा की अभियुक्तों नें ना ही क़ोई वाहन का प्रयोग किया था ना ही मोबाइल फ़ोन का और 10 से 15 किलोमीटर तक पैदल ही चल कर मकान को चिन्हित कर घटना को अंजाम देते