आगर सुसनेर मार्ग पर बैजनाथ निपानिया जोड़ के पास सोमवार दोपहर 3 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और खेत में जा गिरा। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया। हालांकि ट्रक चालक की ओर से किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।