कुर्था के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगेया में सहायक शिक्षिका सलोनी गुप्ता ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पद्धति से बच्चों की पढ़ाई को रोचक और व्यावहारिक बनाया है। इस पहल से बच्चे समूह में प्रोजेक्ट्स बनाते हुए रचनात्मकता, तार्किक सोच और नेतृत्व गुण विकसित कर रहे हैं। ब्लैकबोर्ड, चार्ट्स और कंप्यूटर लैब के उपयोग से शिक्षा अब आनंदमय अनुभव बन गई है।