चित्रकूट के सरैया धौउवापुरवा में रविवार शाम 5 बजे,पशुओं के लिए चारा काटने खेत गए किसान, धीरेंद्र कुमार यादव पुत्र जगमोहन यादव के पैर से दबे सर्प ने उसे डस लिया, और बिल में घुस गया है, जहां ग्रामीणों की मदद से घायल किसान धीरेंद्र को सामुदायिक को स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया , गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल सोनपुर रेफर कर दिया गया है।