शनिवार 4:00 pm श्रावणी मेला में जाने को तो अनेक तरह के कांवड़िया सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे हैं। इसी क्रम में बेगूसराय जिला के एक कांवरिया कुंदन कुमार जो दोनों पैरों से विकलांग होते हुए भी मन मैं बाबा भोले पर आस्था और विश्वास के साथ बोल बम का जयकारा लगाते हुए बाबा धाम को रवाना हो गए। दिव्यांग कुंदन कुमार बम के सीने पर उत