दो दिन की भारी बरसात के बाद उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में भारी पानी की आवक होने के बाद से बिजली उत्पादन के लिए दोनों टरबाइन शुरू कर दिए। इसके साथ ही कागदी पिकअप वियर बांध में भी पानी की आवर्त तेज हो गई है। जिसके चलते गुरुवार दोपहर 3:30 बजे बांध के पांचो गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है।