एलयुसीसी चिटफंड कम्पनी के गिरोह से जुड़े अभियुक्ततों की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की हुई शुरू कम्पनी के संचालक रवि तिबारी सहित दस अभियुक्ततों की अरवों की सम्पत्ति को कुर्क करने के जिलाधिकारी ने दिए थे आदेश कम्पनी सरगना रवि तिबारी सहित सभी आरोपी बित्तीय घोटाले में एसपी द्वारा की गई कार्यवाही में भेजे गये थे जेल, होटल गुडलक के ऊपर की तीन मंजिला बिल्डिंग कुर्क