बुधवार शाम करीब 5 बजे नर्मदापरम के ग्राम धनावड़ में एक व्यापारी ने मौका पाकर किसानों को अवैध रूप से स्टॉक कर यूरिया एवं डीएपी विक्रय करने के लिए स्टॉक रखा था एवं किसानो को महंगे दामों में बेच रहा था। जिसके बाद एसडीम नीता कोरी के निर्देश पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 170 बोरिया डीएपी एवं यूरिया की बोरियों को जप्त कर दुकान को सील किया गया।