अल्मोड़ा में थाना बाजार और लोअर मालरोड स्थित सरकार की आली में माता की चौकी का आयोजन किया गया। चौकी में माता के भजनों में लोग झूमते रहे। रविवार को शाम करीब 07 बजे माता की चौकी की शुरूआत श्री गणेश वंदना करते हुए मां भगवती का गुणगान किया गया। इससे पूरा पंडाल महामाई के जयकारों से गूंज उठा। वहीं, भजन गायक प्रमोद जोशी ने विभिन्न भजनों का गुणगान किया।