मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत गाडरवारा नगर के ओशो तीर्थ स्थल में सन्यासियों द्वारा तीन दिवसीय तीर्थ भारती मा परिनिर्वाण दिवस मनाया है सन्यासियों द्वारा जानकारी देते हुए हमें बुधवार के दिन बताया गाडरवारा ओशो लीला आश्रम में ओशो के पिता स्वामी देव तीर्थ भारती बाबूलाल जी जैन के महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय ध्यानशिविर किया