चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नहर में खेलते समय दो मासूम बच्चे पानी में गिर गए। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।