सुबह नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार सावन के पहले सोमवार को रामपुर के भमरव्वा शिव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने जल अभिषेक किया। ब्रह्म मुहूर्त से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल और दूध अर्पित कर, बेलपत्र व धतूरा चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।