फुलबारी शरीफ के परसाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सूईया गाँव स्थित एक कुएँ से 8 सितंबर को एक किशोर का शव बरामद हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच शुरू की गई। गठित टीम ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का सफल उद्भेदन कर कुल 5 विधि-विरुद्ध किशोरों को निरूद्ध किया।