देखने में आता है कि जब आयकर विभाग के अधिकारी जिस दफ्तर में घुस जाते हैं और जिस घर में घुस जाते हैं तो लोगों में हड़कंप मच जाता है पर आज उन्हीं के दफ्तर में हड़कंप मच गया क्योंकि वहां पर गोयरा घुस गया,सर्पमित्र रक्षक कमल दास बैरागी ने सूचना पर उन्होंने मौके पर काफी मशक्कत के बाद गोयरा को पकड़ा और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की कार्रवाई की है,