डूंगरपुर। शक्तिपीठ अंबाजी के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार युवक को एक अन्य बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा युवक का इलाज जारी हैं। प्रपात जानकारी अनुसार जिले के बारौठी निवासी जयेश पिता वसु वरहात बाइक लेकर अपने दोस्त के साथ अंबाजी दर्शन के लिए गया हुआ था और वापस रविवार रात 9 बजे बाइक से