ब्लाक सल्ट मुख्यालय मौलेखाल में विद्युत हाई वोल्टेज से जिला सहकारी बैंक शाखा सहित अनेकों दुकानों व घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फूक गये ।प्रभावित उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग सल्ट कार्यालय में पहुचकर विभाग से नुकसान की भरपाई करने की मांग की।व्यवसायी विनोद ध्यानी ने गुरूवार 5बजे के आसपास जानकारी दी है।कि जिला सहकारी बैंक में सिस्टम फूक जाने से कामकाज ठप रहा।