बढ़ती गरमी को देखते हुए झज्जर जिला सिविल सर्जन डा.जयमाला ने शुक्रवार को झज्जर नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और स्थानीय चिकित्सकों को अपनी डयूटी का सहीं ढंग से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरमी में तापमान बढ़ता जा रहा है और सूरज की डायरेक्ट हीट से आम आदमी प्रभावित है। ऐसे में न सिर्फ अस्पताल के चिकित्सकों को डयूटी के प्रति गंभीर होने।