बाराबंकी में हर घर जल योजना की सच्चाई अब सवालों के घेरे में है। किसानों का आरोप है कि योजना में भारी अनियमितताएँ की गई हैं। गदिया गांव में पानी की टंकी बनाकर छह पुरवों को पानी देने का वादा किया गया था। सात महीने पहले सभी घरों में नल तो लगा दिए गए, लेकिन आज तक एक भी नल से पानी नहीं टपका।