द्वाराहाट की खीरो नदी में बीती शाम विषाक्त रसायन डिटर्जेंट आदि छोड़े जाने पर आज सोमवार को ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर आरती किरोला ग्राम प्रधानों संग उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज को दिन में 2:00 बजे ज्ञापन देने पहुंची और ज्ञापन में साफ शब्दों में कहा गया है कि इस नदी से दर्जन गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है साथ ही नदी से जानवर पानी पीते हैं ऐसे में नदीमें