जिले के खालोड़ी ग्राम में हॉस्टल की सहायक वार्डन नीता अरसिया की शिकायत लेकर जिला योजना भवन में मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे बच्चें पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की है। DPC अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि हॉस्टल की सहायक वार्डन नीता अरसिया की शिकायत का आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सहायक वार्डन नीता अरसिया बच्चों को परेशान करती हैं।