पटौराटोला (केवटर) में किसान सभा बैठक में बादल सरोज ने कहा – “भाजपा कॉरपोरेट के लिए किसानों की जमीन हड़पना चाहती है।”वन्यजीव उत्पात, माइक्रोफाइनेंस लूट और किसान संकट पर चर्चा के बाद तय हुआ कि अनूपपुर से सैकड़ों किसान भोपाल कूच करेंगे।रणनीति की कमान जुगुल राठौर के हाथों में रही, उनका संदेश – “अबकी बार किसान झुकेगा नहीं, सरकार को झुकना होगा।”