झोझू खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकड़ौली हुक्मी की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। विद्यालय की अंडर-11 और अंडर-19 बालिका वर्ग की खो-खो टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया।