बालिका गुरुकुल राजहार लातेहार में बनाया जाएगा बायोगैस प्लांट एवं किया जाएगा किचन गार्डन का निर्माण। जिसे लेकर उप विकास आयुक्त लातेहार सैयद रियाज अहमद ने गुरुवार की शाम 4:00 बजे बालिका गुरुकुल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग दीपक महतो कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल विभाग के उनाई उराव srlm से श्रीनिवास उपस्थित थे।