गुना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 3 सितंबर को शिक्षा विभाग की संभागीय संयुक्त संचालक ग्वालियर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल ने बताया, जिले के सभी प्राचार्य संकुल प्राचार्य BEO BRCC DPC स्थापना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में नामांतरण छात्रों को साइकिल पुस्तक छात्रवृत्ति ड्रेस वितरण प्रोफाइल अपडेशन लंबित प्रकरण आदि पर आदेश दिए।