नारायणपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी है। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों ने आज तिरंगा बाइक रैली निकाली। पीपीई किट पहनकर कर्मचारियों ने सरकार और शासन की बेरुखी पर नाराजगी जताई और कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सेवा देने का यही इनाम है शायद।