लवाण क्षेत्र में लगातार बारिश होने से मकानों और भवनों भी सुरक्षित नहीं है। लवाण कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास तीन भाइयों का बहुमंजिला मकान की दीवारों में दरारें आ गई। दीवारों में दरार आने के बाद पट्टियों को लोहें की एंगिल और लगाकर लकड़ी का सहारा लगाकर रोका गया है। जिसके चलते मकान में रहने वाले भगवान सहाय, राजू और लक्ष्मण धोबी को अपने दरार आए