नौगावां सादात थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। इंटर कॉलेज में संविदा शिक्षक फैसल की जहर से मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई है। गांव बीलना के रहने वाले फैसल की सहकर्मी शिक्षिका से प्रेम प्रसंग हुआ था। दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे थे। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से निकाह भी कर लिया था।