वजीरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठा मुरावन पुरवा में बंद पड़े घर मे अज्ञात चोरों ने घुसकर ढाई लाख रुपये नकद,जेवरात व सिलेंडर लेकर कर चंपत हो गए। गांव निवासी अमर प्रकाश मौर्या पुत्र पंचम मौर्या ने थाने पर तहरीर दिया है कि उनके चाचा शिवलाल मौर्य परिवार सहित मुंबई रहते है। 6माह से उनका घर बंद है। रविवार को उनके मकान का ताला टूटा देखा जिसकी सूचना दी।