रविवार को शाम 7:00 बजे सीपत पुलिस ने मुखबिर पर किसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पिछले 2 साल से फरार चल रहे गुंडा बनवास को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश राजकुमार केवट (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ग्राम कौडिया के पूर्व सरपंच पर हमला कर घर में आगजनी की थी। पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी, आखिरकार गिरफ्तार हुआ।