सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा भारत नेपाल हनुमान चौक बॉर्डर पर बाढ़ का पानी चढ़ गया एसएसबी का चेक पोस्ट भी बाढ़ के पानी में डूब गया है चारों ओर पानी फैल गया है लोगों की दुकानों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है फिलहाल हनुमान चौक बॉर्डर से दोनों देशों का आवागमन भी बंद हो गया है।