जनताबाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर स्थित भागरथी पोखरा के उत्तर धान के खेत में एक महिला का शव सोमवार के सुबह लगभग 8 बजे बरामद हुआ. मृतका की पहचान दयालपुर निवासी राजाराम साह की पत्नी लाईची देवी के रूप में हुई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाएगी.