दिनांक 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को शाम 4:00 बजे पब्लिक एप की थी मार्च सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के रामगढ़ में मौके पर पहुंची जहां। जहां पत्थरों की टूटने को लेकर रामगढ़ की पुजारी रामकरण से प्रतिक्रिया लिए तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और नेता रामगढ़ की पहाड़ी को नहीं बचा पाएंगे तो भगवान राम को धरती पर आयेंगे और रामगढ़ पहाड़ी को बचाएंगे।