शुक्रवार को 5 बजे HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कांगडा स्थित अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कांगडा के समेला सुरंग से लेकर टांडा बाईपास तक की सडक की जल्द मरम्मत की जाएगी , साथ ही कांगडा बाईपास से लेकर मटोर चौंक तक की सडक को भी जल्द ही दुरुस्त कर दिया जायेगा ।मौसम समान्य होते कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिससे काँगडा के आम जनमानस को बहुत राहत मिलेगी ।