सोमवार को शाम 5:00 बजे के आसपास सीएचसी शाहाबाद में आरपीएफ सिपाही द्वारा एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ के सिपाही राजेश मीणा को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि आने वाली ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलने पर सिपाही ने नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया।