मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र के अवारी गांव में भीषण अगलगी की घटना हो गई। जिसमें पांच मवेशी झुलसे गए। तीन मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल है। पांचों मवेशी भैंस था। अगलगी की घटना गांव के लालू मंडल एवं चंदेश्वर मंडल के घर में हुई। बीती रात करीब एक बजे आग लग गई और देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया।