चिरपुरा रोड पर महिला ने दिखाया साहस, सांप काटने पर खुद ही दो सांप मारकर पहुंची अस्पताल। अंबाह की मधु राठौर को घर की सफाई के दौरान सांप ने डस लिया। घबराने की बजाय उन्होंने हिम्मत दिखाई और दो सांपों को मारकर पॉलीथिन में रख लिया। वे खुद ही सिविल अस्पताल पहुंचीं, जहां से गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।