बागवानी विभाग पलवल द्वारा हर घर छाव-हर घर फल अभियान के तहत बुधवार को जिले के पांच गांवों में फलदार पौधे निशुल्क बांटे। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग द्वारा हर घर छाव-हर घर फल योजना के तहत पलवल जिला के पांच गांवों अलावलपुर, कौंडल , खांबी , किठवाड़ी व खिरबी में किसानों को 2500 पौधे वितरित किए गए है। उन्होंने