सदर अस्पताल जहानाबाद में बन रहे पांच मंजिला नए भवन में एक मजदूर के ऊपर गिरे बल्ले से जख्मी होने की घटना सामने आई है, इस बात की जानकारी साथ में कार्य कर रहे दूसरे मजदूरों ने शनिवार संध्या करीब 6 बजे बताया कि घायल मजदूर समस्तीपुर का रहने वाला धीरज कुमार है , घायल होने के बाद जल्दी से सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है जहां इलाज जारी है ।