बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गनीपुर की गांव की रंजना देवी पत्नी जदुनंदन ने सुमित उर्फ सुपिन शुक्ला,प्रवीण,राजीव, गिरजा शंकर,दुर्गेश,अल्दीप श्रवण समेत चार अज्ञात के विरुद्ध पति जदुनंदन व बेटी के साथ मारपीट करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस घटना में जदुनंदन की मारपीट से मौत हो चुकी है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में FIR दर्ज कर ली है और कार्यवाही में जुट गई है