निघासन क्षेत्र के चखरा गांव निवासी 15 वर्षीय विक्रम पुत्र रामगोपाल घास लेने खेत गया था, जहां संदिग्ध हालात में उसकी गर्दन कटी मिली। गन्ने के खेत से उठी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो 15 वर्षीय किशोर विक्रम खून से लथपथ तड़प रहा था। आनन-फानन में उसे सीएचसी निघासन पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पर किया गया है।