लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील के बैरिया गांव में बैंक कर्ज न चुका पाने पर किसान पैकरमादीन मौर्या की 24 बीघा जमीन कुर्क कर ली गई। खेत में लगे केले के बीच जब राजस्व टीम ने लाल झंडियां गाड़ दीं तो पूरा परिवार फूट-फूटकर रो पड़ा। किसान की पत्नी सुनीता देवी अधिकारियों के हाथ जोड़ती रहीं, मगर किसी ने एक न सुनी। उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर ने धमकाया है।