प्रयागराज में 11वीं के छात्र की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने के मामले में आरोपी तांत्रिक को रविवार संमय 7.40 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।तांत्रिक ने शख्स क़ो पोते क़ी बलि देने के लिए उकसाया था उस तांत्रिक मुन्ना क़ो IPS राजकुमार मीणा क़ी टीम ने गिरफ्तार कर लिया, पकड़ा गया तांत्रिक मुन्ना कौशाम्बी के एक गांव मे भेष बदल कर रह रहा था ताकि उसको कोई पहचान न ले