राधा अष्टमी के अवसर पर रविवार को लगभग 6 बजे गोहद नगर के मदनमोहन जी मंदिर बड़ा बाजार से राधा का रथ निकाला गया जो बड़ा बाजार,खरौआ गेट, बाबा कपूर की गली,इटायली गेट सदर बाजार किला रोड होते हुए मंदिर पहुंचा।मंदिर में सुहाग के सामान का वितरण किया गया।इस दौरान रथयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।इस दौरान राधा जी के रथ को श्रद्धालु ने हाथों से खीच