भादरा, भादरा में लगातार तीन दिनो से हो रही सामान्य व हल्की बरसात के बाद सोमवार को भी दोपहर बाद 18 एमएम व उससे अधिक बरसात हुई। शनिवार से हो रही बरसात से जहां नागरिकों को गर्मी से राहत मिली है वहीं खेतों में खड़ी फसलों के लिए इस समय की बरसात काफी फायदेमंद है। पिछले कई दिनों से फसलों के लिए बरसात का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिले हैं।