भाई- बहन के प्यार और समर्पण का करमा पर्व को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे से ही बेंगाबाद मुख्यालय समेत पूरे प्रखंड में दिन भर उत्साह का माहौल रहा। करम एकादशी के मौके पर युवा धूमधाम से करम डाली लेकर अखड़ा पहुंचे जहां करम डाली की पूजा- अर्चना रात में की जाएगी। आदिवासी मूलवासी समुदाय में इस पर्व की विशेष महत्ता है।