पानसेमल में महाराष्ट्रीयन खानदेश समाज द्वारा त्यौहार हर वर्ष की तरह भी इस वर्ष किसानों ने अपने बेल को सज्जा सजावट कर बेल पोला त्यौहार मनाया जिसमें नगर पानसेमल में पोला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, किसानों और पशु मालिकों द्वारा अपने बैल जोड़ियों की आकर्षक रूप से सजाकर नगर में भृमण कराया गया, वही नगर कर लोगो द्वारा बैल जोड़ियों की पूजा की इनाम दिए गए हैं।